By Priyanka Pal14, Jul 2024 02:09 PMjagranjosh.com
जानिए धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को समेटे गंगा के 7 सबसे खूबसूरत गंगा घाटों के बारे में।
हर की पौड़ी
हरिद्वार के इस घाट ऐसी मान्यता है कि समुद्र मंथन से निकलने अमृत की बूंदे छलक कर यहीं गिरी थी। इसलिए यह गंगा के सबसे पवित्र घाटों में से एक है।
देवप्रयाग
विष्णु प्रयाग में धौलीगंगा तथा अलकनंदा नदियों का संगम होता है तथा भागीरथी और अलकनंदा नदी का संगम देवप्रयाग कहलाता है।
दशाश्वमेध घाट
उत्तर प्रदेश में गंगा नदी पर स्थित वाराणसी का एक प्रमुख घाट है। यह विश्वनाथ मंदिर के निकट स्थित है।
मणिकर्णिका घाट
भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में गंगा नदी के तट पर स्थित, पवित्र नदी तटों के बीच सबसे पवित्र श्मशान घाटों में से एक है। हिंदू धर्म में, मृत्यु को किसी के कर्म के परिणाम के आधार पर दूसरे जीवन का प्रवेश द्वार माना जाता है।
अस्सी घाट
काशी में स्थित असि नदीं यहीं पर गंगा में जाकर मिलती है, अतः इस घाट को अस्सी घाट कहते हैं।
त्रिवेणी घाट
त्रिवेणी घाट पर तीन नदियों का संगम है। इस कारण से इसका नाम त्रिवेणी घाट पड़ा। यह घाट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की जाने वाली गंगा आरती के लिए प्रसिद्ध है।
संगम
प्रयागराज गंगा, यमुना और सरस्वती हिंदू संस्कृति में प्रमुखता रखती हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, संगम के पवित्र जल में एक पवित्र स्नान व्यक्ति को उसके पापों से छुटकारा दिला सकता है।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
सरकार की इन योजनाओं के बारे में हर महिला को होना चाहिए जागरूक