CBSE Class 10th Hindi (Course B) 2017 Board Exam's question paper is available here in PDF format that can be easily downloaded free of cost. This question paper will prove to be very helpful while preparing for the new assessment scheme in CBSE Class 10, i.e., students can get an idea of the important questions to be asaked in school based Periodic Tests as well as the CBSE Class 10 Board Examination 2018.
CBSE Class 10 Hindi (Course A) Question Paper SA-II, 2017
Some sample questions from the CBSE Class 10 Hindi (Course B) Question Paper, 2017, are given below:
प्रश्न:
निर्देशानुसार वाक्य-रूपांतरण कीजिए:
(क) वह बगल के कमरे से कुछ बर्तन ले आया l तौलिये से बर्तन साफ़ किए l (संयुक्त वाक्य में)
(ख) लिखकर अभ्यास करने से कुछ भूल नहीं सकते l (मिश्र वाक्य में)
(ग) सीमा पर लड़ने वाले सैनिक ऐसे हैं कि जान हथेली पर लिए रहते हैं l (सरल वाक्य में)
CBSE Class 10th Question Papers 2016
प्रश्न:
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध रूप में लिखिए:
(क) बलिदानियों का देश सदा आभारी रहेगा l
(ख) ये पुस्तकें मेरे को नहीं चाहिए l
(ग) मैं तो पहले ही कहा कि ऐसा मत करो l
(घ) क्या आप उसकी बात समझ लेते हो?
प्रश्न:
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
(क) शेख अयाज़ के पिता भोजन छोड़कर क्यों खड़े हुए? ‘अब कहाँ दुसरे के दुःख से दुखी होने वाले’ पाठ के आधार पर लिखिए l
(ख) शुद्ध आदर्श की तुलना सोने से और व्यावहारिकता की तुलना ताँबे से क्यों की गई है? ‘पतझर में टूटी पत्तियाँ’ पाठ के आधार पर लिखिए l
(ग) ‘कारतूस’ पाठ में सआदत अली को किस प्रकार का व्यक्ति बताया गया है?
प्रश्न:
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
असल में दोनों काल मिथ्या हैं l एक चला गया है, दूसरा आया नहीं है l हमारे सामने जो वर्तमान क्षण है, वही सत्य है l उसी में जीना चाहिए l चाय पीट-पीते उस दिन मेरे दिमाग से भूत और भविष्य दोनों काल उड़ गए थे l केवल वर्तमान क्षण सामने था l और वह अनंत काल जितना विस्तृत था l
(क) गद्यांश में किन दो कालों के बारे में बात की गई है और उनकी क्या विशेषता है?
(ख) लेखक ने किस काल को सत्य माना है और क्यों?
(ग) गद्यांश से लेखक क्या समझना चाहता है?
प्रश्न
(क) बिहारी ने ग्रीष्म-ऋतु की तुलना किस्से की है ? प्राणियों पर उसका क्या प्रभाव पड़ता है ?
(ख) ‘मनुष्यता’ कविता में कवि ने सबको एक होकर चलने की प्रेरणा क्यों दी है ?
(ग) ‘आत्मत्राण’ कविता में कोई सहायक न मिलने पर कवि की क्या प्रार्थना है ?
प्रश्न:
विद्यालय में छुट्टी के दिनों में भी प्रात:काल में योग की अभ्यास कक्षाएँ चलने की सूचना देते हुए इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा अपना नाम देने हेतु सूचना-पट्ट के लिए एक सूचना लगभग 30 शब्दों में लिखिए l
प्रश्न:
सड़क पर टहलते हुए आपको एक बैग मिला, जिसमें कुछ रुपये, मोबाइल फ़ोन तथा अन्य कई महत्त्वपूर्ण कागज़ात थे l लगभग 25 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए कि अधिकारी व्यक्ती आपसे संपर्क कर अपना बैग ले जाए l
To get the complete practice paper click over the link given below: