आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी एक बड़ी अपडेट आई है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत अब आयुष्मान कार्ड बनाना और भी आसान हो गया है. अब आप घर बैठे ही अपने स्मार्ट फोन से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है. हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बारें में जानकारी दी है. इससे पहले ग्राहक सेवा केन्द्रों की मदद से इस कार्ड के लिए आवेदन किया जाता था, हालांकि यह माध्यम अब भी आम जनता के लिए मौजूद है लेकिन अब और भी आसान तरीके से आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू की थी, जिसका लाभ देश के बहुत से नागरिक और उनका परिवार उठा रहा है. इस आर्टिकल में हम आयुष्मान कार्ड के बनवाने के नए तरीके के बारें में जानेंगें, जहां आप घर बैठे अपना कार्ड खुद ही बना सकते है.
यह भी देखें: PM Kisan Beneficiary Status: डायरेक्ट Link से देखें PM-Kisan Samman Nidhi बेनिफिशियरी स्टेटस
क्या है आयुष्मान कार्ड?
आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर, 2018 को रांची, झारखंड में किया गया था. इसके तहत एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाता है जिसे आयुष्मान कार्ड कर नाम से जाना जाता है. इस योजना का लक्ष्य 50 करोड़ से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचना है. इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) का गठन एक स्वायत्त इकाई के रूप में किया गया है.
आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) हाई लाइट्स:
योजना का नाम | आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) |
योजना का प्रकार | स्वास्थ्य बीमा |
शुरुआत | प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी द्वारा |
मंत्रालय | स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय |
लॉन्च | 23 सितंबर 2018 |
पंजीकृत परिवारों की कुल संख्या | 10 करोड़ से अधिक |
नोडल एजेंसी | राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) |
ऑफिसियल वेबसाइट | |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-111-565 या 14555 |
आयुष्मान कार्ड के कौन है पात्र:
- परिवार के सदस्य , आयु या लिंग पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
- इसके तहत सभी पहले से मौजूद बीमारियों का पहले दिन से कवर का प्राविधान है.
- 3 दिन की प्री-हॉस्पिटलाइजेशन और 15 दिन की पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन खर्चे जैसे डायग्नोस्टिक्स और दवाएं.
- योजना के लाभ देशभर में पोर्टेबल है.
यह भी देखें: PM Vishwakarma Yojana: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी? जानें सबकुछ
घर बैठे कैसे बनाये आयुष्मान कार्ड:
अब आप आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत घर बैठे आयुष्मान के लिए आवेदन कर सकते है और कार्ड हासिल कर सकते है. जिसके स्टेप नीचे दिए गए है-
आयुष्मान कार्ड बनाने के 5 आसान स्टेप:
स्टेप 1: आयुष्मान ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या https://beneficiary.nha.gov.in पर .
स्टेप 2: यूज़र लॉगिन बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें और फोन पर प्राप्त OTP दर्ज़ करें.
स्टेप 3: अपने नाम, राशन कार्ड या आधार संख्या के माध्यम से अपनी पात्रता चेक करें.
स्टेप 4: पात्र होने पर अपने और अपने परिवार के सदस्यों के विवरण का सत्यापन आधार e-KYC (जैसे- फेस ऑथ, मोबाइल OTP) के माध्यम से करें.
स्टेप 5: सभी जरूरी विवरण भरने के बाद मोबाइल से अपनी फोटो खींचकर अपलोड करें। सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी देखें: PM Surya Ghar: 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के कौन है पात्र और कैसे करें आवेदन? जानें सबकुछ
मिनटों में बनायें घर बैठे आयुष्मान कार्ड अपने स्मार्टफ़ोन से।
आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर पात्रता जानें और कार्ड बनाने के इन आसान चरणों को फॉलो करें।
आयुष्मान ऐप लिंक:https://t.co/3cPLehRB67#AyushmanApp #AyushmanBharat #PMJAY pic.twitter.com/mXg3csuh1d — National Health Authority (NHA) (@AyushmanNHA) July 9, 2024