Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में विश्व जनसंख्या दिवस 2024, नाटो शिखर सम्मेलन 2024, कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. क्षेत्रीय सुरक्षा समूह कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव का नया सदस्य कौन बना है?
(a) भूटान
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) ईरान
2. हाल ही में नाटो शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) पेरिस
(b) अंकारा
(c) वाशिंगटन
(d) लंदन
3. विश्व जनसंख्या दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 09 जुलाई
(b) 10 जुलाई
(c) 11 जुलाई
(d) 12 जुलाई
4. सुप्रीम कोर्ट में एक नए फाइलिंग काउंटर का उद्घाटन किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) डीवाई चंद्रचूड़
(c) राजनाथ सिंह
(d) अनुराग ठाकुर
5. किसे हाल ही में आर्मी हॉस्पिटल के कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) अभिनव सिंह
(b) शंकर नारायण
(c) गुरप्रीत मान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
1. (b) बांग्लादेश
क्षेत्रीय सुरक्षा समूह कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश को समूह के पांचवें सदस्य देश के रूप में शामिल कर लिया है. इससे पहले इस समूह में भारत, श्रीलंका, मॉरीशस और मालदीव शामिल थे. कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव की स्थापना साल 2020 में की गयी थी.
2. (c) वाशिंगटन
हाल ही में सैन्य गठबंधन नाटो के शिखर सम्मेलन का आयोजन अमेरिका के वाशिंगटन में किया गया. इस सम्मेलन में यूक्रेन की सदस्यता पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही यूक्रेन को अगले वर्ष के भीतर सैन्य सहायता के रूप में न्यूनतम 40 बिलियन यूरो (43.28 बिलियन डॉलर) की धनराशि प्रदान करने पर विचार किया गया. NATO 32 सदस्य देशों का एक अंतरसरकारी सैन्य गठबंधन है.
3. (c) 11 जुलाई
विश्व जनसंख्या दिवस प्रतिवर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है. विश्व जनसंख्या दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित किया गया था और पहली बार 1989 में मनाया गया था. यह विचार 11 जुलाई 1987 को विश्व की जनसंख्या के पाँच अरब तक पहुँचने से प्रेरित था. विश्व जनसंख्या दिवस 2024 का थीम "किसी को पीछे न छोड़ें, सभी को गिनें" (Leave no one behind, count everyone) है.
4. (b) डीवाई चंद्रचूड़
भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में एक नए फाइलिंग काउंटर का उद्घाटन किया. यह एक बहु सुविधा केंद्र है जिसे सर्वोच्च न्यायालय के न्याय तक पहुंच मिशन के तहत स्थापित किया गया है. साथ ही सीजेआई चंद्रचूड़ ने ब्राजील के न्यायाधीश जस्टिस एंटोनियो बेंजामिन का स्वागत किया और उन्हें भारत का एक महान मित्र बताया.
5. (b) शंकर नारायण
लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण ने हाल ही में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के शीर्ष अस्पताल - आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) के कमांडेंट के रूप में पद संभाला है. वह 1982 ('यू') बैच के पूर्व छात्र है. लेफ्टिनेंट जनरल शंकर ने नई दिल्ली से नियोनेटोलॉजी में पोस्ट-डॉक्टरल उप-विशेषज्ञता की और किंग्स कॉलेज अस्पताल, लंदन में बाल चिकित्सा लीवर प्रत्यारोपण में प्रशिक्षण लिया है.
यह भी देखें: Paris Olympics 2024: किन भारतीयों को मिला पेरिस ओलंपिक का टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट