क्रिकेटर होने के साथ बिजनेसमैन हैं ये 7 प्लेयर


By Priyanka Pal13, Jul 2024 03:21 PMjagranjosh.com

7 सफल बिजनेसमैन क्रिकेटर

महेंद्र सिंह धोनी से लेकर विराट कोहली तक, क्रिकेट से जुड़े कई हस्तियों ने स्टार्टअप और कई तरह के बिजनेस में इन्वेस्ट किया है।

1. सचिन तेंदुलकर

मुंबई और बेंगलुरु में सचिन्स और तेंदुलकर्स के नाम से रेस्तरां चेन हैं। इसी के साथ वे स्पिनी, इंडियन सुपर लीग जैसी कई कंपनियां चला रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका नेट वर्थ 1250 रुपये करोड़ है।

2. विराट कोहली

विराट कोहली और अनुष्का ब्लू ट्राइब स्टार्टअप के साथ One8 चला रहे हैं। उनकी नेटवर्थ 1046 करोड़ रुपये है। उन्होंने रेग कॉफी और फिजनेस जैसे बिजनेस में निवेश किया है।

3. महेंद्र सिंह धोनी

1040 करोड़ की नेटवर्थ, फुटवेयर ब्रांड एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ फुटबॉल टीम के को ओनर भी हैं।

4. युवराज सिंह

युवा वॉच ब्रांड के ओनर इसी के साथ उन्होंने कई स्टार्टअप में पैसे लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 266 करोड़ रुपये है।

5. रोहित शर्मा

उन्होंने कई कंपनियों में कुल मिलाकर 88.6 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसी के साथ वे टीवी एड्स से कमाई करते हैं। उनकी नेटवर्थ 214 करोड़ रुपये है।

6. हार्दिक पांड्या

हार्दिक की नेटवर्थ 91 करोड़ रुपये है। वे कई ब्रांड प्रमोशन के साथ कई कंपनियों में निवेश करते रहते हैं। सफल क्रिकेटर और बिजनेसमैंन हैं।

7. हरभजन सिंह

उनकी नेटवर्थ 70 करोड़ रुपये है, फैंचाइज इंडिया होल्डिंग्स लिमिटेड और रोस्तरों चेन चलाते हैं।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

IAS पूजा खेडकर की UPSC रैंक क्या थी? जानें