By Priyanka Pal08, Jul 2024 02:57 PMjagranjosh.com
AK-203 राइफल
रशियन राइफल प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय सेना को 35 हजार AK-203 रशियन राइफल डिलवर कर दी हैं। आगे जानिए इस राइफल से जुड़ी अहम और जरूरी बातें।
निर्माण
AK-203 राइफल एक अत्याधुनिक असॉल्ट राइफल है जिसका निर्माण रूस और भारत के सहयोग से किया गया है।
उत्पादन
भारत में इस राइफल का उत्पादन उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्थित इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड में किया जा रहा है।
उद्देश्य
इस परियोजना का उद्देश्य भारत को आत्मनिर्भर बनाना है और मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देना है।
इस्तेमाल
AK-203 भारतीय सशस्त्र बलों में वर्तमान में उपयोग में आने वाली इंसास राइफलों को बदलने के लिए बनाई गई है। यह राइफल उच्च विश्वसनीयता, टिकाऊपन और बेहतर फायरिंग क्षमता प्रदान करती है।
निर्यात
भारत में उत्पादन के साथ, AK-203 का निर्यात भी अन्य देशों में किया जा सकता है, जिससे भारत की रक्षा निर्यात क्षमताओं में वृद्धि होगी।
समय पर होगी अपग्रेड
इन राइफलों को समय-समय पर नई तकनीकों और इस्तेमाल करने की आवश्यकताओं के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Check Out 7 Most Beautiful Bridges Every Student Must Know About