पीएम मोदी को मिल चुके है दुनिया के ये बड़े अवार्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द अपोस्टल' (Order of St Andrew the Apostle) से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी को कुछ महीने पहले भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' (Order of the Druk Gyalpo) से भी  सम्मानित किया गया था. पीएम मोदी इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले गैर-भूटानी नागरिक बने थे. यहां हम साल 2014 के बाद पीएम मोदी द्वारा प्राप्त किये गए कुछ महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सम्मान/अवार्ड के बारें में बताने जा रहे है.      

Bagesh Yadav
Jul 11, 2024, 07:12 IST
 पीएम मोदी को मिले चुके हैं ये प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मान
पीएम मोदी को मिले चुके हैं ये प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द अपोस्टल' (Order of St Andrew the Apostle) से सम्मानित किया गया. पीएम मोदी को यह सम्मान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से राजधानी मास्को में आयोजित एक सम्मान समारोह दिया गया. पीएम मोदी को यह सम्मान ऐसे समय पर दिया गया है जब पूरी दुनिया खासकर पश्चिमी देशों की नजरें पीएम मोदी के दौरे पर थी. 

Pic-MyGov

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘रूस का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करना 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है’ बता दें की भारत के प्रधानमंत्री के रूप में पद संभालने के बाद यह उनकी दूसरी विदेश यात्रा थी. इससे पहले वह G7 सम्मेलन में भाग लेने इटली गए थे.   

प्रधानमंत्री मोदी को कुछ महीने पहले भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' (Order of the Druk Gyalpo) से भी  सम्मानित किया गया था. पीएम मोदी इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले गैर-भूटानी नागरिक बने थे. पीएम मोदी को अब तक कई देशों के बड़े से बड़े सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. यहां हम साल 2014 के बाद पीएम मोदी द्वारा प्राप्त किये गए कुछ महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सम्मान/अवार्ड के बारें में बताने जा रहे है.

— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2024

फ्रांस से लेकर अमेरिका तक मिल चुके है कई अवार्ड:

पीएम मोदी को अब तक दुनिया के कई प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इनमें फ्रांस का ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर, मिस्र की ओर से ऑर्डर ऑफ नाइल और अमेरिका का लीजन ऑफ मेरिट जैसे नाम शामिल है. वहीं अब इस लिस्ट में रूस का भी नाम जुड़ गया है.    

पीएम मोदी को प्रदान किए गए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की लिस्ट:

पुरस्कार का नाम
प्रदानकर्ता देश
साल 
ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर
फ्रांस
13 जुलाई, 2023
ऑर्डर ऑफ नाइल
मिस्र
जून 2023
कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी
फिजी
मई 2023
ग्रैंड कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू
पापुआ न्यू गिनी
मई 2023
एबाकल अवार्ड
पलाउ
2023
ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो
भूटान
2021
लीजन ऑफ मेरिट
संयुक्त राज्य अमेरिका
2020
किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रिनेसांस
बहरीन
2019
ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन
मालदीव
2019
ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू
रूस
2019
ऑर्डर ऑफ जायद
संयुक्त अरब अमीरात
2019
ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन
फिलिस्तीन
2018
स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान
अफगानिस्तान
2016
किंग अब्दुलअज़ीज़ सश
सऊदी अरब
2016

पीएम मोदी को मिले ये भी बड़े सम्मान:

पीएम मोदी को साल 2021 में ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया था, वहीं यूनाइटेड नेशंस चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है.  

पुरस्कार का नाम
प्रदानकर्ता संस्था
वर्ष 
ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवार्ड
कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स (CERA)
2021
ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड
बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
2019
फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड
-
2019
यूनाइटेड नेशंस चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड
संयुक्त राष्ट्र
-
सियोल शांति पुरस्कार
सियोल शांति पुरस्कार समिति
2018

यह भी पढ़ें: कैप्टन Anshuman Singh को मरणोपरांत Kirti Chakra: पढ़ें सियाचिन के शहीद की वीरता और प्रेम की अनूठी दास्तान

यहाँ पर आप सभी बोर्ड के 2024 हाई स्कूलऔर इंटर रिजल्टचेक कर सकते है जैसे की यूपी बोर्ड, एमपी बोर्ड,राजस्थान बोर्ड, छत्तीसगढ़ बोर्ड, उत्तराखंड बोर्ड, झारखण्ड बोर्ड, एचपी बोर्ड, हरियाणा बोर्ड और अन्य राज्य के बोर्ड रिजल्ट देख सकते है।

Trending

Latest Education News