Locarno Award 2024: शाहरुख खान खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने


By Priyanka Pal03, Jul 2024 10:55 AMjagranjosh.com

अवॉर्ड

शाहरुख खान पार्डो अला कैरियर असकोना-लोकार्नो टूरिज्म से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन चुके हैं।

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024

77वें लोकार्नो इंटरनेशनल फिल्म समारोह की शुरुआत 7 अगस्त से होगी और यह 17 अगस्त तक चलेगा।

पहले भारतीय

बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार शाहरुख खान लोकार्नो फिल्म जीतने वाले भारत के पहले स्टार होंगे। इससे पहले इतालवी फिल्म मेकर फ्रांसेस्को रोसी, अमेरिकी सिंगर और एक्टर हैरी बेलाफोनेट को भी यह सम्मान दिया जा चुका है।

अचीवमेंट अवॉर्ड

स्विट्जरलैंड में होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख को करियर अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मान दिया जाएगा।

स्क्रीनिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म फेस्टिवल के दौरान निर्देशक संजय लीला भंसाली और शाह रुख की सुपरहिट फिल्म देवदास की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

फिल्मी करियर

शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सन्1998 में बॉलीवुड फिल्म बाजीगर से की थी।

कितने अवॉर्ड जीते?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड के किंग खान ने 30 नॉमिनेशंस में से 14 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं।

सम्मान

शाहरुख को 10 अगस्त को स्विट्जरलैंड के लोकार्नो स्थित पियाजा ग्रांडे में यह सम्मान दिया जाएगा।

ऐसे ही करेंट अफेयर्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Sujata Saunik: महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव बनीं IAS अधिकारी