Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से ब्रिटेन के नए पीएम, पेरिस 2024 ओलंपिक, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आदि शामिल हैं.
Captain Anshuman Singh Kirti Chakra: हाल ही में राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह 2024 का आयोजन किया गया जहां देश वीर जवानों को सम्मानित किया गया. इन्ही में से एक थे सियाचिन में शहीद हुए कैप्टन अंशुमन जिन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. उनकी पत्नी स्मृति और मां मंजू ने राष्ट्रपति से यह सम्मान हासिल किया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंजाब रेजिमेंट की 26वीं बटालियन के आर्मी मेडिकल कोर के कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया. अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना, उन्होंने एक बड़ी आग की घटना में कई लोगों को बचाने के लिए असाधारण बहादुरी और संकल्प का प्रदर्शन किया था.
2. यदि भारत Champions Trophy 2025 से नाम वापस लेता है तो किसे मिलेगा मौका?
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रही चर्चा ने एक नया मोड़ ले लिया है. अब सबकी निगाहें भारत के फैसले पर टिकी हुई है या यूँ कहें तो भारत सरकार ने निर्णय पर टिकी हुई है. अभी यह उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम इस ICC टूर्नामेंट में भाग लेगी. ख़बरों की माने तो बीसीसीआई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अनुरोध करेगा कि उनके मैच श्रीलंका या दुबई में आयोजित किए जाएं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चली आ रही क्रिकेट संबंधी तनावों में एक और अध्याय जोड़ता दिख रहा है.
3. पीएम मोदी को मिल चुके है दुनिया के ये बड़े अवार्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द अपोस्टल' (Order of St Andrew the Apostle) से सम्मानित किया गया. पीएम मोदी को यह सम्मान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से राजधानी मास्को में आयोजित एक सम्मान समारोह दिया गया. पीएम मोदी को यह सम्मान ऐसे समय पर दिया गया है जब पूरी दुनिया खासकर पश्चिमी देशों की नजरें पीएम मोदी के दौरे पर थी.
4. Gautam Gambhir Salary: हेड कोच गंभीर को मिलेगी कितनी सैलरी, जानें उनकी नेट वर्थ
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने औपचारिक रूप से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज गंभीर को हमेशा से ही कोच पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. जिसके बाद सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए BCCI सचिव जय शाह ने इस बात की घोषणा कर दी थी. इसके बाद अब लोगों को यह जानने की उत्सुकता हो रही है कि मुख्य कोच के तौर पर गंभीर को बोर्ड की ओर से कितनी सैलरी मिलेगी साथ और कौन सी सुविधाएं मिलेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौतम श्रीलंका के दौरे से भारत के कोच के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं जहां तीन वनडे और तीन टी20 खेले जायेंगे.
5. Latest Update: मिनटों में बनायें घर बैठे आयुष्मान कार्ड अपने स्मार्टफ़ोन से, देखें स्टेप्स
आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी एक बड़ी अपडेट आई है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत अब आयुष्मान कार्ड बनाना और भी आसान हो गया है. अब आप घर बैठे ही अपने स्मार्ट फोन से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है. हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बारें में जानकारी दी है. इससे पहले ग्राहक सेवा केन्द्रों की मदद से इस कार्ड के लिए आवेदन किया जाता था, हालांकि यह माध्यम अब भी आम जनता के लिए मौजूद है लेकिन अब और भी आसान तरीके से आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है.
6. आपके आधार कार्ड पर लिमिट से अधिक सिम है एक्टिव तो हो जाएं सावधान, ऐसे करें चेक
यदि आपके नाम यानी आपकी आईडी पर कई सिम जारी है तो यह खबर आपके लिए जरुरी है. भारतीय टेलीकॉम नियामक प्राधिकरण (TRAI) की तरफ से इसे लेकर कुछ नियम बनाये गए है, जिसके बारें आपकों जानना जरुरी है. दूरसंचार विभाग द्वारा बनाये गए नियमों के अनुसार यदि लिमिट से ऊपर आपके नाम पर सिम जारी है तो आपके लिए मुश्किलें बढ़ सकती है. चलिये फिर विस्तार से सिम कार्ड से जुड़े नियमों को देखें.
7. भारत की आजादी के समय कौन था ब्रिटेन का प्रधानमंत्री?
UK PM In 1947: साल 2024 में यूनाइटेड किंगडम के आम चुनावों में लेबर पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की. कीर स्टार्मर के नेतृत्व में लेबर पार्टी (Labour Party) 14 साल बाद सत्ता में वापस आई. पार्टी ने यूके हाउस ऑफ कॉमन्स में 650 में से 412 सीटें हासिल कीं वहीं कंजर्वेटिव पार्टी को लगभग एक सदी में उसकी सबसे बड़ी हार मिली है. कीर स्टार्मर यूके के लिए एक नई उम्मीद बनकर आये है. बीते 5 जुलाई को उन्होंने पीएम पद भी संभाल लिया है.
8. Paris Olympics 2024: ओलंपिक गेम्स में महिलाओं ने पहली बार कब लिया था हिस्सा?
ओलंपिक गेम्स 2024 का शानदार आगाज 26 जुलाई को होने जा रहा है, इन खेलों की मेजबानी इस बार फ्रांस के पेरिस शहर को मिली है. ओलंपिक खेल 2024 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा. पेरिस की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर खेलों के उत्सव को और भी यादगार बनाएगी. 2024 ओलंपिक गेम्स में कुल 32 खेलों के अंतर्गत 329 इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नए खेलों जैसे कैनो स्लालम, बॉक्सिंग को भी शामिल किया गया है. इस बार ओलंपिक में कुल 329 पदक के लिए एथलीट आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे. ये गेम पेरिस के 35 खुबसूरत स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे. यहां हम ओलम्पिक के इतिहास से भी कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे.
9. ओलंपिक खेलों में कब कौन बना भारत का ध्वजवाहक? देखें पूरी लिस्ट यहां
पेरिस ओलंपिक 2024 के आगाज में अब बस कुछ ही दिन बाकी है दुनिया के सभी देशों के खिलाड़ी इन खेलों की तैयारियों में लगे हुए है. भारत की बात करें तो भारत को इस बार इन खेलों से काफी उम्मीदें है. ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करना किसी भी एथलीट के लिए गौरव की बात होती है. वहीं अपने देश के लिए ओलंपिक ध्वजवाहक बनना किसी भी एथलीट के लिए गौरव की बात होती है.
10. Paris Olympics 2024: किन भारतीयों को मिला पेरिस ओलंपिक का टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट
PARIS 2024: पेरिस 2024 ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है, भारत सहित दुनिया के सभी देश इन खेलों की तैयारियों में लगे हुए है. ओलंपिक के पिछले कुछ आयोजनों में भारतीय एथलीटों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गयी है. इस बार भी भारत अपने ओलंपिक मिशन के लिए पहले से ही तैयारियों में लगा हुआ है. इस आर्टिकल में हम पेरिस 2024 ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने वाले प्रत्येक भारतीय एथलीट और टीम के बारें में विस्तार से जानेंगे. टोक्यो 2020 ओलंपिक की बात करें तो भारत ने 124 एथलीटों के दल को भेजा था. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 पदक जीते थे.