Paris Olympics 2024: ओलंपिक गेम्स में महिलाओं ने पहली बार कब लिया था हिस्सा?

ओलंपिक गेम्स 2024 का शानदार आगाज 26 जुलाई को होने जा रहा है, इन खेलों की मेजबानी इस बार फ्रांस के पेरिस शहर को मिली है. 2024 ओलंपिक गेम्स में कुल 32 खेलों के अंतर्गत 329 इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नए खेलों जैसे कैनो स्लालम, बॉक्सिंग को भी शामिल किया गया है. यहां हम ओलंपिक के इतिहास से भी कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे.   

Bagesh Yadav
Jul 12, 2024, 13:15 IST
Paris Olympics 2024: ओलंपिक गेम्स में महिलाओं ने पहली बार कब लिया था हिस्सा?
Paris Olympics 2024: ओलंपिक गेम्स में महिलाओं ने पहली बार कब लिया था हिस्सा?

Paris Olympics 2024: ओलंपिक गेम्स 2024 का शानदार आगाज 26 जुलाई को होने जा रहा है, इन खेलों की मेजबानी इस बार फ्रांस के पेरिस शहर को मिली है. ओलंपिक खेल 2024 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा. पेरिस की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर खेलों के उत्सव को और भी यादगार बनाएगी. 

2024 ओलंपिक गेम्स में कुल 32 खेलों के अंतर्गत 329 इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नए खेलों जैसे कैनो स्लालम, बॉक्सिंग को भी शामिल किया गया है. इस बार ओलंपिक में कुल 329 पदक के लिए एथलीट आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे. ये गेम पेरिस के 35 खुबसूरत स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे. यहां हम ओलम्पिक के इतिहास से भी कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे. 

यह भी पढ़ें: ओलंपिक खेलों में कब कौन बना भारत का ध्वजवाहक? देखें पूरी लिस्ट यहां

पेरिस ओलंपिक 2024 कब से कब तक:

ओलंपिक खेल पेरिस 2024 26 जुलाई को उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा, जो 17 दिनों तक आयोजित किया जायेगा और इसके बाद 11 अगस्त को इसका समापन समारोह आयोजित किया जायेगा. 

पेरिस 2024 ओलंपिक में शामिल इवेंट्स:

क्रमांक
खेल
1
तीरंदाजी
2
आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स
3
आर्टिस्टिक स्विमिंग
4
एथलेटिक्स
5
बैडमिंटन
6
बास्केटबॉल
7
बास्केटबॉल 3x3
8
बीच वॉलीबॉल
9
बॉक्सिंग
10
ब्रेकिंग
11
कैनो स्लालम
12
कैनो स्प्रिंट
13
साइक्लिंग BMX फ्रीस्टाइल
14
साइक्लिंग BMX रेसिंग
15
साइक्लिंग माउंटेन बाइक
16
साइक्लिंग रोड
17
साइक्लिंग ट्रैक
18
डाइविंग
19
घुड़सवारी
20
फेंसिंग
21
फुटबॉल
22
गोल्फ
23
हैंडबॉल
24
हॉकी
25
जुडो
26
मैराथन स्विमिंग
27
मॉडर्न पेंटाथलॉन
28
रिदमिक जिम्नास्टिक्स
29
रोइंग
30
रग्बी सेवेंस
31
सेलिंग
32
शूटिंग
33
स्केटबोर्डिंग
34
स्पोर्ट क्लाइम्बिंग
35
सर्फिंग
36
स्विमिंग
37
टेबल टेनिस
38
ताइक्वांडो
39
टेनिस
40
ट्रैम्पोलिन
41
ट्रायथलॉन
42
वॉलीबॉल
43
वॉटर पोलो
44
वेटलिफ्टिंग
45
कुश्ती

यह भी देखें: Paris Olympics 2024: किन भारतीयों को मिला पेरिस ओलंपिक का टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट

पहली बार महिलाओं को कब मिला था मौका:

ओलंपिक खेलों में पहली बार महिलाओं की भागीदारी साल 1900 में पेरिस में देखी गयी थी. पहली बार कुल 997 एथलीटों में से 22 महिलाओं ने पांच खेलों में प्रतिस्पर्धा की थी. महिलाओं ने पहली बार टेनिस, नौकायन, क्रोकेट, घुड़सवारी और गोल्फ में भाग लिया था.     

आईओसी खेल में लैंगिक समानता के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. ओलंपिक चार्टर, अध्याय 1, नियम 2.8 में कहा गया है कि आईओसी की भूमिका है: "पुरुषों और महिलाओं की समानता के सिद्धांत को लागू करने की दृष्टि से सभी स्तरों और सभी संरचनाओं में खेल में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना और समर्थन करना."

साल 2012 भी रहा है एतिहासिक:

ओलंपिक खेलों में साल 2012 भी ऐतिहासिक रहा है जिसका आयोजन लंदन में किया गया था. उस साल महिलाओं ने हर गेम में भाग लिया था. यह पहला मौका था जब महिलाओं ने किसी ओलंपिक के हर खेलों में हिस्सा लिया था. बता दें कि रियो में 2016 के खेलों में, 45 प्रतिशत प्रतिभागी महिलाएँ थीं.  

यह भी देखें: Latest Update: मिनटों में बनायें घर बैठे आयुष्मान कार्ड अपने स्मार्टफ़ोन से, देखें स्टेप्स

यहाँ पर आप सभी बोर्ड के 2024 हाई स्कूलऔर इंटर रिजल्टचेक कर सकते है जैसे की यूपी बोर्ड, एमपी बोर्ड,राजस्थान बोर्ड, छत्तीसगढ़ बोर्ड, उत्तराखंड बोर्ड, झारखण्ड बोर्ड, एचपी बोर्ड, हरियाणा बोर्ड और अन्य राज्य के बोर्ड रिजल्ट देख सकते है।

Trending

Latest Education News