भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने औपचारिक रूप से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज गंभीर को हमेशा से ही कोच पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. जिसके बाद सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए BCCI सचिव जय शाह ने इस बात की घोषणा कर दी थी. इसके बाद अब लोगों को यह जानने की उत्सुकता हो रही है कि मुख्य कोच के तौर पर गंभीर को बोर्ड की ओर से कितनी सैलरी मिलेगी साथ और कौन सी सुविधाएं मिलेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौतम श्रीलंका के दौरे से भारत के कोच के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं जहां तीन वनडे और तीन टी20 खेले जायेंगे.
यह भी देखें: Latest Update: मिनटों में बनायें घर बैठे आयुष्मान कार्ड अपने स्मार्टफ़ोन से, देखें स्टेप्स
कितना होगा गंभीर का कार्यकाल:
गौतम गंभीर को 3.5 वर्षों के लिए टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया है. गंभीर के नेतृत्व में भारत अगले तीन वर्षों में पांच आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेगी. इसकी शुरुआत 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी से होगी. टीम 2026 में टी20 वर्ल्ड कप और 2027 में वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलेगी, साथ ही उसी साल एक और संभावित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी शामिल होगी.
🚨 NEWS 🚨
Mr Gautam Gambhir appointed as Head Coach - Team India (Senior Men).
Mr Gambhir will take charge from the upcoming away series against Sri Lanka where Team India are set to play 3 ODIs & 3 T20Is starting July 27, 2024.
All The Details 🔽 #TeamIndia | @GautamGambhir
गंभीर को मिलेगी कितनी सैलरी:
गंभीर की सैलरी को लेकर अभी बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि गंभीर की सैलरी पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के पिछले सैलरी के करीब ही होगी. मीडिया ख़बरों की माने तो गंभीर की वार्षिक कमाई लगभग 12 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.
गंभीर को मिलेगी और कौन सी सुविधाएं:
मुख्य कोच को वेतन के अतिरिक्त अन्य सुविधाएं भी दी जाती है. बता दे कि अंतरराष्ट्रीय दौरों के दौरान 21,000 रुपये का दैनिक भत्ता मिलेगा. साथ ही यात्रा के लिए बिजनेस क्लास की सुविधा दी जाएगी. वे टीम के साथ बिजनेस क्लास में यात्रा करेंगे.
गौतम के लिए ऑस्ट्रेलिया गंभीर चुनौती!
गौतम गंभीर के लिए सबसे बड़ी चुनौती भारतीय टीम आस्ट्रेलियाई दौरा हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने रवि शास्त्री के नेतृत्व में 2018-19 और 2020-21 में लगातार टेस्ट श्रृंखलाएं जीती थीं. गंभीर के लिए आने वाला वक़्त ही बताएगा कि उनके प्रशिक्षण में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है.
गंभीर का करियर:
गौतम गंभीर का शानदार इंटरनेशनल करियर रहा है, उन्होंने 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 T20I मैच खेले है. गंभीर ने साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. साथ ही आईपीएल में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो खिताब (2012, 2014) दिलाए और 2024 में उन्हें तीसरे खिताब के समय टीम के मेंटॉर रहे थे.
कितनी है गंभीर की नेट वर्थ:
गौतम गंभीर की गिनती दुनिया के अमीर क्रिकेटरों में की जाती है. उनकी कुल संपत्ति तकरीबन 265 करोड़ रुपये आंकी गई है. गंभीर की कमाई में ब्रांड स्पॉन्सरशिप और कई बिजनेस से होती है. मीडिया ख़बरों की माने तो गंभीर का छोटे बिजनेस, रेस्तरां और रियल एस्टेट में इनवेस्टमेंट है.
गौतम गंभीर को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक माना जाता है. उनकी कुल संपत्ति तकरीबन 265 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है. वो केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि ब्रांड स्पॉन्सरशिप और कई बिजनेस में इन्वेस्ट करके भी खूब कमाई करते हैं. छोटे बिजनेस, रेस्तरां और रियल एस्टेट में भी उनका इनवेस्टमेंट है. बता दें कि गंभीर साल 2019 लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद चुने गए थे. उस दौरान उन्होंने अपनी सलाना आय 12.4 करोड़ रुपये बताई थी.
यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: ओलंपिक गेम्स में महिलाओं ने पहली बार कब लिया था हिस्सा?